राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एमपी दौरे पर है। उनके साथ इंदौर दौरे में विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया भी नजर आए। बरैया के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने राहुल के साथ बरैया ते दिखने पर सियासी हमला बोला है। सवाल उठाया है कि कांग्रेस की यह सहमति है…स्वीकारोक्ति है।
तो मंच साझा नहीं किया जाता
मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- अब स्पष्ट है कि महिलाओं और SC-ST समाज के प्रति दूषित, विकृत और कुंठित मानसिकता सिर्फ बरैया की नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पूरी कांग्रेस की सोच है। अगर आपत्ति होती, तो मंच साझा नहीं किया जाता।
यह चुप्पी अब मौन नहीं, समर्थन है
शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को, और विशेषकर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को, जो महिला सम्मान की बातें तो करती हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की अपराधी मानसिकता पर चुप हैं। यह चुप्पी अब मौन नहीं, समर्थन है। नारी देवी है, राजनीतिक औजार नहीं। अपमान बर्दाश्त नहीं। धिक्कार है ऐसी कांग्रेस पर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


