सहारनपुर। जिले के बड़गांव स्थित शिमलाना गांव में पांच माह पहले हुई मंटू की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्याकांड को मंटू की पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर मामले का पटापेक्ष किया।
पति ने समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी
मंटू व हत्यारोपी सौरभ मिलकर टेंट का काम करते थे। इसलिए सौरभ का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी सौरभ के साथ फोन पर बात होती रहती थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी पति को भी लग गई थी। पूजा और मंटू के चार बच्चे हैं। मंटू ने उसे कई बार बच्चों का भी हवाला दिया, लेकिन वह सौरभ से दूर नहीं हुई।
READ MORE: अपराधियों की खैर नहीं! कुख्यात अपराधी नाहर नट मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली
दोनों आरोपी को भेजा जेल
इसके बाद पूजा ने सौरभ के साथ मिलकर मंटू की हत्या की योजना बनाई। सौरभ ने ही मंटू पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने बताया कि मंटू हत्याकांड में दर्ज केस में उसकी पत्नी पूजा को भी शामिल करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


