दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा कि प्रदूषण कोई राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी को बेहतर बनाने की साझा चुनौती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए लगातार नए और प्रभावी समाधान तलाश रही है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदूषण उनके लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि दिल्ली को बेहतर बनाने की एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव समाधान पर काम कर रही है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए अलग–अलग तरीकों को अपनाया जा रहा है और इस दिशा में स्टार्टअप्स को भी सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और दिल्ली के हित में हर बेहतरीन और व्यावहारिक सुझाव को अपनाया जाएगा।

लड़ाई लंबी है, रणनीति बनाकर कार्य कर रहे

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए सभी संबंधित निकायों को ठोस रणनीति के तहत समन्वय के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में केंद्र सरकार का मार्गदर्शन और सहयोग भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री के अनुसार, इन संयुक्त प्रयासों से न सिर्फ प्रदूषण के स्तर में सुधार आएगा, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की भी बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

न तो कोई अड़चन है और न ही बजट की कमी

मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए तैयार किए गए ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए न तो किसी तरह की प्रशासनिक अड़चन है और न ही बजट की कोई कमी। सरकार इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बेहद खराबश्रेणी में AQI

इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 368 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। खराब होती हवा के चलते लोगों की सेहत पर असर की आशंका बढ़ गई है और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

तत्काल प्रभाव से ग्रेप-3 लागू

दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात से तुरंत प्रभाव से GRAP-3 लागू किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने मौजूदा वायु गुणवत्ता, मौसम की स्थिति और भविष्य के पूर्वानुमानों के आधार पर यह कदम उठाया। आयोग ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह आवश्यक कदम है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक