Vijay Kedia Portfolio Stocks: 16 जनवरी को Poly Medicure के शेयर चर्चा में रहे. US-based कैपिटल ग्रुप द्वारा मैनेज किए जाने वाले Smallcap World Fund ने कंपनी में अपनी 1.81 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बेच दी. इस बिकवाली के बाद NSE पर शेयर 1.3 फीसदी गिरकर 1,644.9 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read This: Reliance Q3 Results: हर सेक्टर में दमदार प्रदर्शन, जियो ने फिर संभाली कमान

Vijay Kedia Portfolio Stocks
Vijay Kedia Portfolio Stocks

Poly Medicure: कितने शेयर, कितनी रकम

Smallcap World Fund ने Poly Medicure के 18.37 लाख शेयर करीब 302.19 करोड़ रुपये में बेचे. यह सौदा 1,645 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ. सितंबर 2025 तक इस फंड के पास कंपनी में 2.02 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब घट गई है.

Also Read This: Union Budget 2026: इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, इस बार रविवार को भी खुलेगा मार्केट, जानिए टाइमिंग और संडे को खुलने की वजह

SPML Infra: विजय केडिया की खरीद से शेयर में उछाल

एसपीएमएल Infra के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जाने-माने निवेशक विजय केडिया की कंपनी Kedia Securities ने SPML Infra में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिसके बाद शेयर 14.42 फीसदी उछलकर 189.77 रुपये पर पहुंच गया.

SPML Infra: बल्क डील की पूरी डिटेल

Kedia Securities ने SPML Industries से SPML Infra के 14.98 लाख शेयर खरीदे. यह सौदा 167 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 25.01 करोड़ रुपये में हुआ. इस खरीदारी के बाद निवेशकों की नजर अब सोमवार के ट्रेडिंग सेशन पर टिकी है.

Also Read This: US Visa Rules का असर: एजुकेशन लोन सेक्टर को तगड़ा झटका, 30–50% तक की गिरावट; जानिए वजह

Antony Waste Handling: विदेशी फंड की खरीदारी

Antony Waste Handling Cell के शेयरों में भी मजबूत एक्शन देखने को मिला. US-based Miry Capital Management द्वारा मैनेज किए जाने वाले हेज फंड ने कंपनी में 1.05 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी, जिससे शेयर 17.95 फीसदी चढ़कर 550.90 रुपये पर पहुंच गया.

Antony Waste: डील और कंपनी प्रोफाइल

Miry Strategic Emerging Markets Fund ने 3 लाख शेयर 536.97 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 16.1 करोड़ रुपये में खरीदे. दिसंबर 2025 तक Miry Capital के पास कंपनी में 1.14 फीसदी हिस्सेदारी थी. Antony Waste देश की प्रमुख Municipal Solid Waste Management कंपनियों में शामिल है.

Also Read This: निवेश का बड़ा मौका, अगले हफ्ते 4 नई कंपनियां करेंगी बाजार में एंट्री