पटना। राजधानी के शास्त्रीनगर थाना इलाके में AG कॉलोनी पार्क के पास रहने वाली रिटायर्ड महिला शिक्षिका की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने चाकू से गला काटकर महिला की जान ले ली। शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे निशान मिले हैं। मृतका की पहचान 78 वर्षीय माधवी कुमारी के रूप में हुई है। वह एक बिल्डिंग में अकेले रहती थीं। हत्या के बाद उनके शरीर से गहने गायब पाए गए हैं, हालांकि घर का अन्य सामान बिखरा हुआ नहीं मिला है।

परिवार की जानकारी

माधवी कुमारी के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा उज्ज्वल देहरादून में प्रोफेसर है, जबकि दूसरा बेटा उत्कल कुमार दिल्ली में बैंक ऑफ अमेरिका में अधिकारी है। बेटी उसी बिल्डिंग में डांस क्लास चलाती है और मां की देखरेख करती थीं।

पड़ोसी महिला हिरासत में

घटना की जानकारी सबसे पहले एक पड़ोसी महिला ने दी थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला मीडिया से दूरी बनाए हुए है।

पुलिस और फोरेंसिक जांच जारी

सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और सचिवालय SDPO-2 साकेत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।