Lalluram Sports Desk. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता कूटनीतिक और खेल का तनाव आज ग्लोबल स्टेज पर पहुंच गया, जब दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप A के मुकाबले में मिलीं. एक ऐसे पल में जो तुरंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने मैच से पहले होने वाले पारंपरिक हैंडशेक से परहेज किया, जो दोनों टीमों के बीच मौजूदा हालात को दिखाता है.
हैरानी की बात यह है कि बांग्लादेश के कप्तान अज़ीज़ुल हकीम की जगह उप-कप्तान अबरार टॉस के लिए आए, जबकि हकीम प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. बारिश की वजह से देरी के बाद, अबरार ने टॉस जीता और बुलावायो पिच की नमी को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि, पिच और टीम में बदलाव के बारे में तकनीकी बातचीत प्रोफेशनल थी, लेकिन हैंडशेक न होने की बात ने दुनिया भर के फैंस का ध्यान खींचा. यह 2025 एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप के दौरान बनी परंपरा के बाद हुआ है, जहां दोनों देशों के बीच राजनीतिक टकराव के चलते भारतीय टीमों ने पाकिस्तानी टीमों से हाथ मिलाने से परहेज किया था.
2025 में पाकिस्तान के खिलाफ एक रुख के तौर पर जो शुरू हुआ था, वह अब बांग्लादेश तक फैल गया है, राजनयिक असहमति की एक सीरीज के बाद, जो सीनियर पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2026 तक भी पहुंच गई है.
IPL में हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने और आने वाले T20 वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर बहस के बाद BCCI और BCB के बीच संबंध काफी दबाव में हैं.
टॉस खत्म होने के बाद, फोकस क्रिकेट पर चला गया. अबरार ने अपने बॉलिंग अटैक पर भरोसा जताया, जबकि म्हात्रे ने कहा कि भारत भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता, लेकिन वे टारगेट सेट करने के लिए तैयार थे.
बांग्लादेश के उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने कहा. “हम पहले फील्डिंग करेंगे. विकेट गीला लग रहा है और हम पहले 10-15 ओवरों में इसका फायदा उठाना चाहेंगे. हमने अच्छी तैयारी की है, हमने एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. आज हमारी टीम में दो ऑलराउंडर खेल रहे हैं,”
वहीं टॉस के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा. “हम भी पहले बॉलिंग ही करते, विकेट गीला लग रहा है, लेकिन कोई बात नहीं. बैटिंग थोड़ी चिंता की बात थी, टारगेट छोटा था और हमें एक या दो विकेट खोकर इसे चेज़ कर लेना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


