Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी. वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी कल यानी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार शाम को ही मालदा पहुंच गए थे. वे इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आए थे. यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत आधुनिक है. इसमें कुल 16 कोच हैं. यह एक बार में 823 यात्रियों को ले जा सकती है. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित की गई है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई जहाज जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. इससे लंबी दूरी की यात्राएं तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनेंगी.
ऐसी है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी1, एसी2 और एसी3 कोच भी शामिल होंगे. इस ट्रेन के इंटीरियर को जहां भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ‘कवच’ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और बेहतर सैनिटेशन के लिए कीटाणुनाशक तकनीक (डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल किया गया है. यानी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इस ट्रेन में ड्राइवर के केबिन में भी एडवांस कंट्रोल और सुरक्षा सिस्टम लगे होंगे. ट्रेन का बाहरी लुक भी एरोडायनामिक होगा, यानी यह हवा को चीरता हुआ आगे बढ़ेगा. इसके बाहरी दरवाजे भी ऑटोमेटिक तरीके से खुलेंगे और बंद होंगे.
कितना देना होगा किराया?
- हावड़ा से कामाख्या तक थर्ड एसी (3AC) का किराया 2,299 रुपये रखा गया है. वहीं हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का किराया 1,334 रुपये होगा. हावड़ा से मालदा टाउन का किराया 960 रुपये होगा.
- सेकंड एसी (2AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या का किराया 2,970 रुपये होगा. इसी श्रेणी में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का टिकट 1,724 रुपये का होगा. हावड़ा से मालदा टाउन का किराया 1,240 रुपये होगा.
- फर्स्ट एसी (1AC) श्रेणी में यात्रियों को हावड़ा से कामाख्या तक के लिए 3,640 रुपये देने होंगे. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का किराया 2,113 रुपये होगा. मालदा टाउन तक के टिकट की कीमत 1,520 रुपये होगी.
पीएम दो दिन के दौरे पर
पीएम मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के विकास और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएम मोदी 18 जनवरी को गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये नई ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी. इससे लोगों के लिए यात्रा सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी- नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस होंगी. ये सेवाएं आम नागरिकों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की गतिशीलता की जरूरतों का समर्थन करेंगी. साथ ही, ये अंतरराज्यीय आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेंगी.
आईटी पेशेवरों को भी कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे जिनमें एलएचबी कोच लगे होंगे. ये ट्रेनें राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस होंगी. ये ट्रेनें क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे प्रमुख आईटी और रोजगार हब तक सीधी, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


