Vaibhav Suryavanshi Broken Virat Kohli Record: विराट कोहली ने यूथ वनडे में 28 मैचों की 25 पारियों में 46.57 के बेहतरीन औसत के साथ 978 रन किए थे. अब वैभव 20 पारियों में 50 प्लस की औसत से 1000 रन बनाकर विराट से आगे निकल चुके हैं.
Vaibhav Suryavanshi Broken Virat Kohli Record: 14 साल के तूफानी क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. 2025 में उन्होंने कई बड़े कारनामे किए थे. अब 2026 में भी यह खिलाड़ी रिकॉर्ड ब्रेक करता जा रहा है. 17 जनवरी को उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. वैभव अब यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं. इतना ही नहीं, वैभव ने बहुत तेजी से यूथ वनडे में 1000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है.
दरअसल, 15 जनवरी से अंडर 19 विश्व कप का आगाज हुआ है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में 17 जनवरी को अपना दूसरा मैच खेलने उतरी है. सामने बांग्लादेश की टीम है. भारत पहले बैटिंग कर रहा है. वैभव 64 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. विराट कोहली ने अंडर 19 यूथ वनडे में कुल 978 रन किए थे, वहीं वैभव 100 प्लस रनों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने वैभव
इतना ही नहीं, बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी अब यूथ वनडे में सबसे कम पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बने हैं. उन्होंने 18 पारियों में यह कमाल किया. नंबर एक पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. दूसरे नंबर पर उनमुक्त चंद हैं, जिन्होंने 17 पारियों में 1000 रन पार किए थे. अब वैभव 18 पारियों में 1000 रन पार कर चुके हैं. इसके अलावा वैभव यूथ वनडे में 1000 रनों तक पहुंचने वाले 7वें भारतीय भी बने हैं.
यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर
विजय जोल- 1404 रन
यशस्वी जायसवाल- 1386 रन
तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
उनमुक्त चंद- 1149 रन
शुभमन गिल- 1149 रन
सरफराज खान- 1080 रन
वैभव सूर्यवंशी- 1026* रन
मैच का लेखा-जोखा
अंडर 19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 53 रनों पर पहले तीन विकेट गंवा दिए हैं. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने पारी संभाल ली है. दोनों के बीच 50 प्लस रनों की साझेदारी हो चुकी है. वैभव 58 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 67 रनों पर नाबाद हैं, जबकि अभिज्ञान 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी 23 ओवर का खेल हुआ है. भारत ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


