कुंदन कुमार/पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी अब लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, बल्कि तुष्टिकरण, माफिया और अपराध का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कभी लोकतांत्रिक चेतना के लिए पहचाना जाने वाला बंगाल आज राजनीतिक हिंसा और भय का केंद्र बन गया है।

बीएलओ अशोक दास आत्महत्या मामला

संजय सरावगी ने जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अशोक दास की आत्महत्या का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि क्या अब पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी निभाना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक दास पर अवैध वोटरों को सूची से हटाने को लेकर टीएमसी नेताओं द्वारा लगातार दबाव और धमकियां दी जा रही थीं, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

संवैधानिक व्यवस्था पर हमला

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए टीएमसी संवैधानिक ढांचे को ध्वस्त कर रही है। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान हिंसा, चुनाव अधिकारियों को धमकी और गुंडागर्दी इसका प्रमाण है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में आम नागरिक, सरकारी कर्मचारी और लोकतांत्रिक संस्थाएं सुरक्षित नहीं हैं।

पंजाब में मीडिया पर हमले की निंदा

पंजाब में मीडिया पर हो रहे कथित हमलों को लेकर संजय सरावगी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पंजाब केसरी कार्यालय में हुई मारपीट और मीडिया दफ्तरों पर छापेमारी को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और इसकी कड़ी निंदा की।

भाजपा की मांग

भाजपा ने अशोक दास मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।