IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर यह मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले 20 वर्षों से ‘अटूट किला’ बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह स्टेडियम अब तक खास लकी साबित नहीं हो सका है।

होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। साल 2006 से 2023 के बीच यहां कुल सात वनडे मुकाबले खेले गए हैं और भारतीय टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर अपना दबदबा कायम रखा है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने यहां पांच मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए और दो मैच रन चेज करते हुए जीते हैं, जो टीम की हर परिस्थिति में मजबूती को दर्शाता है।

टीम इंडिया की इस जीत की कहानी की शुरुआत 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी, जब भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद 2008 में इंग्लैंड को 54 रन से हराया गया। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 153 रन की बड़ी जीत हासिल की, जबकि 2015 में साउथ अफ्रीका को 22 रन से मात दी। 2017 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया गया और 2023 में न्यूजीलैंड को 90 रन से शिकस्त दी। हाल ही में 24 सितंबर 2023 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर इस मैदान पर अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।

विराट कोहली के लिए अनलकी साबित हुआ है मैदान,

हालांकि, टीम के शानदार रिकॉर्ड के बीच विराट कोहली के व्यक्तिगत आंकड़े होल्कर स्टेडियम में निराशाजनक रहे हैं। विराट ने इंदौर में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिनमें वह 33 के औसत से सिर्फ 99 रन ही बना सके हैं। इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है और अब तक वह यहां न तो कोई शतक और न ही अर्धशतक लगा पाए हैं।

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में विराट 93 रन बनाकर शतक से चूक गए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में वह 23 रन पर आउट हो गए थे। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

तीसरा वनडे विराट के लिए रिकॉर्ड के लिहाज से भी खास है। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह इस टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस मामले में वह वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के साथ छह-छह शतकों के साथ बराबरी पर हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रहता है और क्या विराट कोहली इस मैदान पर अपने ‘अनलकी’ रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच पाते हैं। 18 जनवरी को इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H