एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. हाल ही में वो रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के अहम पहलूओं को लेकर बात किया है. इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपने प्यार और ब्रेकअप को लेकर भी अपना विजार रखा है.

ब्रेकअप पर क्या बोलीं मुनमुन दत्ता?

बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा- ‘कई लोग मुझसे सहमत नहीं होंगे लेकिन आखिरकार प्यार खत्म ही हो जाता है. यह हमेशा लड़कों के साथ नहीं होता है बल्कि लड़कियों के साथ भी होता है. मेरे साथ ऐसा हुआ है कि शायद मेरा प्यार खत्म हो चुका है. यह किसी के साथ भी हो सकता है. मैं तुरंत किसी के साथ ब्रेकअप नहीं कर सकती. मैं कोशिश करती हूं. मैं बहुत कुछ देती हूं. फिर मुझे लगता है कि अब पाने का समय है. जब पाना कम हो और देना ज्यादा हो तब बुरा लगता है. कहीं न कहीं एक नीरसता आ जाती है. ऐसा होता है.’

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कौन हैं मुनमुन दत्ता?

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की बत करें, तो वो एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता अय्यर के किरदार निभाया है, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने साल 2004 में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत शो ‘हम सब बाराती’ से किया था. वो फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ (2005) और ‘हॉलीडे’ (2006) में नजर आ चुकी हैं.