कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए गढ़ा थाना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 7 लाख रुपये कीमत का 14 किलो गांजा जब्त किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लाकर जबलपुर शहर में इसकी तस्करी और बिक्री कर रहे थे। गढ़ा थाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजे की खेप लेकर गढ़ा क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान के पास आने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। 

घेराबंदी के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को रोका और उनकी तलाशी ली। आरोपियों के बैग से कुल 14 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान पति सिद्धांत बर्मन, पत्नी वंशिका बर्मन और रवि जाटव के रूप में हुई है। 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर जबलपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा और गांजे की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जाती थी। 

गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H