History of 18 January: नई दिल्ली | कैलेंडर का हर दिन अपने आप में एक इतिहास समेटे होता है. आज 18 जनवरी है. इतिहास के पन्नों को पलटें तो आज का दिन भारत में समाज सुधार की नींव रखने वाले महादेव गोविंद रानाडे के जन्म से लेकर, मुक्केबाजी के किंग मुहम्मद अली के उदय और आधुनिक तकनीक ‘याहू’ (Yahoo) के जन्म तक की गवाही देता है. आइए जानते हैं आज के दिन की कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं, जिन्होंने दुनिया और देश की दिशा बदल दी.

कला, समाज और राजनीति का संगम

भारत के लिए आज का दिन मिला-जुला रहा है. जहाँ एक ओर हमने महान कलाकारों को खोया, वहीं समाज सुधार की नई किरण भी देखी:

  • समाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे का जन्म (1842): ‘महाराष्ट्र के सुकरात’ कहे जाने वाले रानाडे का जन्म आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने प्रार्थना समाज के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में पुरजोर आवाज उठाई थी.
  • साबरमती में टैगोर और गांधी का मिलन (1930): गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर आज ही के दिन महात्मा गांधी से मिलने साबरमती आश्रम पहुंचे थे, जिसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो दिग्गजों के बीच का एक ऐतिहासिक पल माना जाता है.
  • साहित्य जगत को लगा था सदमा (2003): मशहूर हिंदी कवि और ‘मधुशाला’ के रचयिता हरिवंश राय बच्चन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था.
  • एनटीआर का निधन (1996): आंध्र प्रदेश की राजनीति के चाणक्य और लोकप्रिय अभिनेता एन. टी. रामाराव का निधन भी आज ही के दिन हुआ था.

विज्ञान और खेलों की दुनिया में क्रांति

वैश्विक स्तर पर आज की तारीख खोज और तकनीक के नाम रही:

  • एक्स-रे मशीन का पहला प्रदर्शन (1896): चिकित्सा विज्ञान में क्रांति लाने वाली एक्स-रे मशीन का पहली बार सार्वजनिक प्रदर्शन आज ही के दिन हुआ था. इसने डॉक्टरों के लिए शरीर के भीतर झांकना मुमकिन कर दिया.
  • महान मुक्केबाज मुहम्मद अली का जन्म (1942): रिंग में ‘तितली की तरह उड़ने और मधुमक्खी की तरह डंक मारने’ वाले दिग्गज बॉक्सर मुहम्मद अली का आज जन्मदिन है.
  • हवाई द्वीप की खोज (1778): मशहूर नाविक जेम्स कुक ने आज ही के दिन हवाई द्वीप समूह की खोज की थी.
  • Yahoo.com का जन्म (1995): इंटरनेट के शुरुआती दौर में सबसे लोकप्रिय रहे सर्च इंजन ‘याहू’ का डोमेन नेम आज ही के दिन रजिस्टर हुआ था.