रायपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला रेडियो स्टेशन 94.3 MYFM ने अपने 18 स्वर्णिम वर्ष पूरे करने पर ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित किया. तीन दिवसीय विशेष आयोजनों की श्रृंखला का समापन MYFM ऑफिस में शाम 4 बजे से शुरू हुए इस उत्सव पर हुआ, जिसमें श्रोता, 14 जनवरी के रोमांचक कॉन्टेस्ट के विजेता, पूरी MYFM टीम और मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, अष्टविनायक रियल्टीज से जीतू लोहाना, DV project से मानस अग्रवाल, भारद्वाज ग्रुप से लाकेश चंद्राकर, अनुष्का रियल्टीज़ से अंकुर अरोरा, डॉ जवाहर सुरिशेट्टी, ओंकार सिंह (प्रेसिडेंट एड एजेंसी एसोसिएशन), अफसर खान (सेक्रेटरी एड एजेंसी एसोसिएशन), विपिन मिरानी, नवीन कुमार (शुभम के मार्ट), राकेश सोनी (नवकार ज्वेलर्स), पंकज माहेश्वरी (माहेश्वरी पब्लिसिटी), विनय नथानी (एचडीएन मोटर्स), आशुतोष सिंह (होली हार्ट्स स्कूल), भीमसेन खन्ना (खन्ना एडवर्टाइजर) एवं अन्य विशेष अतिथिगण शामिल हुए.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने MYFM टीम को बधाई देते हुए कहा, “94.3 MYFM रायपुर के 18 वर्षों की शानदार यात्रा पर हार्दिक बधाई! यह स्टेशन श्रोताओं का सच्चा साथी है और सामाजिक जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. आगे और अधिक सफलताओं के लिए शुभकामनाएं.” उनके हाथों से विजेताओं को स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और साउंडबार जैसे आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए.
तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत 14 जनवरी को रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हर घंटे आयोजित कॉन्टेस्ट से हुई, जबकि 15 जनवरी को ‘एक्सपर्ट स्पेशल’ माय फ्रंट पेज कार्यक्रम में राजनीति, स्टील उद्योग, लाइफस्टाइल, हेल्थकेयर, शिक्षा, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट जैसे मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए.
केक काटकर 18 वर्षों की सफल यात्रा का जश्न मनाया गया. MYFM टीम ने श्रोताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके अपार स्नेह और समर्थन का परिणाम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


