दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर नर्मदापुरम में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान कई लोग आपस में बात करते दिखे तो कुछ कार्यकर्ता रील चलाते रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: भागीरथपुरा की संकरी गलियों में पैदल निकले राहुल गांधी, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- पानी पीकर लोग मरते हैं, ये नए मॉडल का स्मार्ट सिटी…

दरअसल, कांग्रेस ने पानी पीने से हुई मौतों और मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में मौन और उपवास प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता शामिल हुए। लेकिन विरोध ज्यादा देर नहीं चल सका और जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने इसे मजाक बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासन के कलंक को हमने मिटायाः सीएम डॉ मोहन ने यूनियन कार्बाइड का किया निरीक्षण, बोले- राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए, बरैया के बयान की निंदा की

वीडियो में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डन पांडेय और कार्यकर्ता ही बात करते हुए दिखाई दिए। वहीं कुछ नेता तो रील चलाने में मस्त दिखे। जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि यह असल में विरोध प्रदर्शन था या सिर्फ लापरवाही से हुई मासूमों की मौतों को मुद्दा बनाकर भुनाने की कोशिश करना था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H