Raipur Literature Festival 2026: रायपुर. रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के दौरान शहर के लोगों को एक खास सुविधा मिलने जा रही है. आम नागरिकों, छात्रों, युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की जा रही है, ताकि कोई भी सिर्फ आने-जाने की परेशानी की वजह से इस आयोजन से दूर न रह जाए.

यह मुफ्त बस सेवा 23, 24 और 25 जनवरी 2026 को लगातार तीन दिन चलेगी. इन दिनों में कोई भी व्यक्ति बिना टिकट और बिना किराया दिए बस से सीधे साहित्य उत्सव स्थल तक पहुंच सकेगा. खास तौर पर छात्रों और बुजुर्गों के लिए यह सुविधा काफी मददगार होगी.

Also Read This: धान गबन पर प्रशासन सख्त : समिति प्रबंधक पर दर्ज हुआ FIR, 15 लाख के धान गबन का है आरोप

जानकारी के मुताबिक, इस सेवा के लिए करीब 15 बसें चलाई जाएंगी. ये बसें आने और जाने, दोनों तरफ चलेंगी, ताकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को लौटने में भी दिक्कत न हो. भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या तय की गई है, जिससे जाम या इंतजार की परेशानी न हो.

Raipur Literature Festival 2026
Raipur Literature Festival 2026

Also Read This: CG Crime News : खेत में अज्ञात महिला की मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

शहर के अलग-अलग इलाकों से मिलेगी सुविधा

लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए बसों के 6 मुख्य रूट तय किए गए हैं. ये बसें पुराने रायपुर के अलग-अलग इलाकों से चलकर पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर स्थित रायपुर साहित्य उत्सव स्थल तक जाएंगी.

इन सभी फ्री बसों पर रायपुर साहित्य उत्सव की खास ब्रांडिंग होगी. इससे शहर में उत्सव का माहौल बनेगा और लोगों को आयोजन की जानकारी भी आसानी से मिलती रहेगी.

Also Read This: कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने किया भंडाफोड़: तमिलनाडु के कुख्यात ‘त्रिची गिरोह’ के 6 सदस्यों को झारखंड से दबोचा, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

बसों की पूरी समय-सारणी जल्द जारी की जाएगी, ताकि लोग अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि बस सेवा समय पर, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से चलाई जाएगी.

रायपुर साहित्य उत्सव छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान को देशभर में पहुंचाने का एक बड़ा मंच है. फ्री बस सेवा का मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना किसी परेशानी के इस उत्सव में शामिल हो सकें और साहित्य से जुड़ सकें. यह आयोजन शहर के हर वर्ग को साथ जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read This: हाई कोर्ट ने आबकारी मुख्य आरक्षक को सब-इन्सपेक्टर पद पर प्रमोशन देने का दिया आदेश, कहा- सुनवाई का अवसर दिए बिना ACR में नहीं कर सकते प्रतिकूल टिप्पणी