IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज विजेता तय करेगा, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी दांव पर होंगे।
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर अपने मजबूत रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की नजर भारत में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने पर होगी। इंदौर की सपाट पिच, छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजों के अनुकूल हालात इस मैच को बेहद हाई-स्कोरिंग और रोमांचक बना सकते हैं।
भारत का घरेलू किला अब भी मजबूत
वनडे क्रिकेट में भारत का घरेलू रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। मार्च 2019 के बाद से टीम इंडिया ने अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की सरजमीं पर सीरीज में मात दी थी। इसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार घरेलू सीरीज जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है।
हालांकि, इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने कड़ी टक्कर दी है, जिससे भारत को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड चिंता का कारण
न्यूजीलैंड के लिए भारत की धरती अब तक आसान नहीं रही है। कीवी टीम ने भारत में खेली गई सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक भी सीरीज नहीं जीती है। इसके अलावा, भारत में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए 41 वनडे मुकाबलों में न्यूजीलैंड को केवल 9 मैचों में जीत नसीब हुई है। यही आंकड़े भारत को इस मुकाबले में मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाते हैं।
कीवी टीम के पास सुनहरा मौका
न्यूजीलैंड 1989 से भारत का दौरा कर रहा है, लेकिन आज तक उसे यहां द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का स्वाद नहीं मिला। मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर हैं, जिससे यह मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए भारत में इतिहास रचने का सबसे बड़ा अवसर बन गया है। मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के दम पर कीवी टीम इस बार घरेलू रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा प्रयास करेगी।
इंदौर की पिच पर होगा रनबाज़ी का खेल
होल्कर स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े स्कोर बनते रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करना भी अपेक्षाकृत आसान रहता है। ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
संभावित टीमें
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड
माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्क्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे।
अब सबकी निगाहें इंदौर पर टिकी हैं, क्या भारत अपनी घरेलू बादशाहत कायम रखेगा या न्यूजीलैंड पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतकर नया इतिहास लिखेगा? जवाब 18 जनवरी को मैदान पर मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

