Viran Chamuditha 192 runs: भारत के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी बड़ी और तूफानी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. 2025 में इस खिलाड़ी ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली थीं, लेकिन हम यहां उस खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसने 17 जनवरी के दिन इतिहास रच दिया है. महज 17 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने वो कर डाला, जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. उसने जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उसे जानकर पूरी दुनिया हैरान हो रही है. इस खिलाड़ी का नाम है वीरन चामुदिथा, जो श्रीलंका की अंडर 19 टीम के ओपनर हैं.
वीरन चामुदिथा ने जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वो ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का है. विरान ने 17 जनवरी को जापान के खिलाफ 192 रन ठोककर इतिहास रचा. इस विश्व कप के इतिहास में उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी 192 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंचा था. विरान के बल्ले से 26 चौके और 1 छक्का निकला, मतलब कुल 27 बाउंड्री लगीं. इस बल्लेबाज ने करीब 40 ओवर तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया.
हसीथा बोयागोडा का रिकॉर्ड ब्रेक किया
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज वीरन चामुदिथा ने इतिहास रच दिया है. वो U19 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. उन्होंने 143 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्के की मदद से 192 रन बनाए. वो दोहरा शतक पूरा करने से सिर्फ 8 रन दूर रह गए. भले ही वो डबल सेंचुरी नहीं बना पाए हों, फिर भी उन्होंने अपने ही देश के बल्लेबाज हसीथा बोयागोडा का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया, जिन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था.
अंडर 19 विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
192- वीरन चामुदिथा (श्रीलंका) vs जापान, 17 जनवरी 2026
191- हसीथा बोयागोडा (श्रीलंका) vs केन्या, 2018
180- जैकब भुला (न्यूजीलैंड) vs केन्या, 2018
176- डोनोवन पैगन (वेस्टइंडीज) vs स्कॉटलैंड, 2002
174- डैन लॉरेंस (इंग्लैंड) vs फिजी, 2016
328 रनों की साझेदारी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज वीरन चामुदिथा ने न सिर्फ 192 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, बल्कि साझेदारी के मामले में भी इतिहास रच दिया. उन्होंने दिमांथा महाविताना के साथ मिलकर 328 रन जोड़े. यह अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दिमांथा महाविताना ने 125 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 115 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की कमाल की बैटिंग के दम पर श्रीलंका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 387 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई और 203 रनों से मैच हार गई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


