सुनील पासवान,बलरामपुर। जिले के झारा चेक पोस्ट पर बिचौलिए को प्रशासन के अधिकारियों के साथ दबंगई करना भारी पड़ गया. एसडीएम ने बिचौलिए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशासन की टीम अवैध धान के परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है.

दरअसल आज दोपहर छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे झारा चेक पोस्ट बेरियर पर दबंगई कर रहे पुस्कर निवासी ओमप्रकाश यादव को एसडीएम रामानुजगंज ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. इसकी वजह ये है कि चेक पोस्ट बेरियर में तैनात वनपाल से बिचौलिए ने बहस करते हुए उत्तर प्रदेश का अवैध धान छत्तीसगढ़ में परिवहन करने के लिए दबाव बना रहा था.

जिसकी शिकायत वनपाल ने एसडीएम अजय लकड़ा से की थी और एसडीएम ने सनावल थाने में बिचौलिए के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया था.

वही पुलिस ने बिचौलिए के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में प्रकरण पेश किया था. जहाँ से बिचौलिए को जेल भेज दिया गया है.