रायपुर। विधानसभा चुनाव में विपक्ष से सत्ता की कुर्सी हथियाने और रिकॉर्ड जीत दिलाने वाली टीम अब नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस की नैया पार लगाएगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिनभर चली बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया. हालांकि विधानसभा चुनाव में जिस टीम ने घोषणा पत्र तैयार किया था उसमें से आधे सदस्यों को ही इस चुनाव में यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सीटिंग महापौरों को भी कमेटी में इस समिति में शामिल किया गया है. मंत्री शिव कुमार डहरिया चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक होंगे.
जिस टीम को घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. उसमें विधानसभा चुनाव कै दौरान घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी के अध्यक्ष रहे टीएस सिंहदेव के साथ ही मोहम्मद अकबर, शिशुपाल सौरी, शिव डहरिया को शामिल किया गया है.
कुल 21 लोगों की टीम को मिली जिम्मेदारी में मंत्री शिव डहरिया, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक शिशुपाल सोरी, पीसीसी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सुभाष शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, महापौर देवेंद्र यादव, महापौर अजय तिर्की, महापौर जतिन जायसवाल, शैलेष नितिन त्रिवेदी, किरणमयी नायक, फूलोदेवी नेताम, सुशील आनंद शुक्ला, रविंद्र सिंह, विक्रम पटेल, विकास चोपड़ा, स्वप्नील उपाध्याय, अजीत लकड़ा, आशा सूर्यवंशी और राजकुमारी सिन्हा शामिल किए गए.