Karimnagar Honeytrap and Blackmailing Case: तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया ‘क्वीन’ और पति ने कर्ज के दलदल से बाहर निकलने के लिए ‘हनीट्रैप’ और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेला। दोनों ने मिलकर 1500 लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर लाखों रुपये वसूले। एक पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद दंपत्ति के गंदे खेल का खुलासा हुआ। तेलंगाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक पूरा मामला करीमनगर जिले के आरेपल्ली इलाके की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी इंस्टाग्राम पर ‘Lallydimplequeen’ और यूट्यूब पर ‘Karimnagar pilla 143’ जैसे हैंडल्स के जरिए पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करती थी। वह मीठी बातों और ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए लोगों को दोस्ती के लिए उकसाती और फिर उन्हें अपने कमरे पर बुलाती थी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने करीब 100 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जबकि उसका पति गुप्त रूप से इन पलों के वीडियो रिकॉर्ड करता था। इन वीडियो का इस्तेमाल बाद में उन पुरुषों को ब्लैकमेल करने और उनसे मोटी रकम वसूलने के लिए किया जाता था।
ब्लैकमेलिंग के पैसों से खरीद ली जमीन
इस गंदे धंधे से होने वाली काली कमाई ने दंपत्ति को रातों-रात अमीर बना दिया। ब्लैकमेलिंग के पैसों से उन्होंने आरेपल्ली में 65 लाख रुपये की जमीन (प्लॉट) खरीदी, 10 लाख रुपये की आलीशान कार ली और अपने घर में लाखों का महंगा फर्नीचर लगवाया। पुलिस के अनुसार, यह सब उन्होंने महज कुछ ही महीनों के भीतर हासिल किया।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
इस घिनौने खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब करीमनगर के एक लॉरी व्यवसायी ने हिम्मत दिखाई। पीड़ित व्यवसायी को आरोपियों ने ब्लैकमेल कर 13 लाख रुपये पहले ही वसूल लिए थे। जब दंपत्ति की भूख और बढ़ी और उन्होंने दोबारा 5 लाख रुपये की मांग की। साथ ही वीडियो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आपत्तिजनक वीडियो वाले मोबाइल फोन, नकदी, और कई खाली चेक बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि यह सब कर्ज चुकाने और विलासिता पूर्ण जीवन जीने की सनक में किया गया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


