CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुेदव साय आज दिल्ली दौर पर रवाना होंगे. इससे पहले वह सूरजपुर से जशपुर जाएंगे. बगिया ग्राम में उनका समय आरक्षित रहेगा. इसके बाद वह दोपहर 3.30 बजे बगिया से रवाना होकर 4 बजे तक लौटेंगे रायपुर. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से रात 8.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में वह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में छ्त्तीसगढ़ से 17 सदस्य भाग लेंगे.


बेमेतरा में कांग्रेस की आज पदयात्रा
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस की पदयात्रा जारी है. बेमेतरा में रविवार सुबह 11.30 बजे से जनसंपर्क पदयात्रा शुरू होगी. आज 8 किमी की पदयात्रा तय की जाएगी, जो ग्राम पिपरभाठा, बहेरा, कुसमी, खुड़मुडी, बावमोहतरा से होकर गुजरेगी. यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस दौरान जनता को मनरेगा की सफलताओं को प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा और वीबी जीरामजी की विफलताओं को गिनाए जाएंगी. दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव में पदयात्रा निकाली गई है. अब तक कुल 22.5 किलोमीटर की पदयात्रा हो चुकी है.
महिला कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व रविवार को प्रेदश मुख्यालय राजिव भवन में दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता लेगी. इसमें राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह राष्ट्रीय सचिव सुमिता मिश्रा शामिल होंगी. साथ ही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम मौजूद रहेंगी. प्रदेश के ज्वलंत विषयों पर चर्चा की जाएगी.
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कल से काउंसलिंग
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कल से काउंसलिंग शुरू होगी. यह 23 जनवरी तक जारी रहेगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रवेश लेने वालों से दावा आपत्ति मंगाई है. दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी होगी. बता दें कि एमएससी के 135, पोस्ट बेसिक के 808 और बीएससी के 5422 सीट पर एडमिशन होगा. शासकीय मेडिकल कॉलेज में कक्ष क्रमांक 503 में काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष अभ्यर्थी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
संगठन- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज
स्थान- बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम
समय शाम 6.30 बजे से.
आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस
संस्था- विश्व ब्राह्मण महासंघ व सर्व युवा ब्राह्मण परिषद
स्थान- वृंदावन हॉल, सिविल लाइन
समय- शाम 4 बजे से.
विकलांग चेतना परिषद की बैठक
संस्था- परिषद सहित कान्य कुब्ज सभा-शिक्षा मंडल, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल व
सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम
स्थान- आशीर्वाद भवन बैरनबाजार
समय- सुबह 11 बजे से
परिचय सम्मेलन
संगठन- छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा झेरिया लोहार समाज
स्थान- नया बस स्टैंड के पास भाठागांव स्थित
शासकीय शाला
समय- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.
क्रिकेट का महामुकाबला
यंग इलेवन व अर्थव स्ट्राइक के बीच फाइनल
स्थान- प्राचीन दशहरा मैदान रावणभाठा
समय- सुबह 8 बजे से.
भजन नाइट
संस्था- सत्व बैंड व रोटरी क्लब ऑफ एलिगेंस
स्थान- क्लार्क इन सूट होटल, वीआईपी रोड समय शाम 6 बजे से.
सिंधी पंचायतों की बैठक
संगठन- चेट्रीचंडू महोत्सव समिति व सिंधी समाज
स्थान- संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला, लाखेनगर
समय – दोपहर 12:30 बजे से.
कला प्रदर्शनी
संस्था- रूपक एवं लायंस क्लब रायपुर फ्रेंडस स्थान- महाकोशल आर्ट गैलरी
समय- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक.
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
संस्था- सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज व
संयुक्त किसान मोर्चा
स्थान- छत्तीसगढ़ी भवन ठा. प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा
समय- दोपहर 1 बजे से.
वार्षिक सम्मेलन व हल्दी कुमकुम
मेगा हेल्थ कैंप व रक्तदान शिविर
संस्था- प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन
स्थान- छत्रपति शिवाजी महाराज भवन गोंदवारा
समय- सुबह 11 से शाम 5 बजे तक.
सरस्वती जयंती महोत्सव
संगठन- सरस्वती क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति
स्थान- साईं मंदिर के पास दानीपारा स्थित वीर छत्रपति स्कूल
समय- सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक.
पुस्तक विमोचन
संस्था वक्ता मंच
स्थान- वृंदावन हॉल, सिविल लाइन
समय अपरान्ह 3 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


