राजकुमार पाण्डेय की कलम से

कार्यकर्ता ने ही भेजे इंदौर के फोटो

इंदौर मामले में माहौल जमाने के लिए देश के नेता प्रतिपक्ष सबसे स्वच्छ शहर में पहुंचे तो राहुल गांधी के साथ महिलाओं पर आशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के फोटो पलक झपकते ही सोशल मीडिया में एकतरफा छा गए. राहुल गांधी इंदौर से रवाना ही नहीं हो पाए कि इन फोटो-विडियो को लेकर बीजेपी ने जी भर-भरकर कोस डाला. शाम को खबर आई कि राहुल और बरैया वाले फोटो-वीडियो प्रमुख लोगों तक पहुंचाने में और किसी ने नहीं बल्कि कांग्रेस से जुड़े ही एक नेताजी ने ही पहुंचवाने में खूब दिलचस्पी दिखाई. ये नेताजी खुद को नेता कहने के बजाय कार्यकर्ता कहलवाने में अधिक रुचि दिखाते हैं.

इससे अच्छा तो कलेक्टर बने रहना ही अच्छा था

छोटा जिला छोड़कर बड़े शहर में आना प्रदेश की एक महिला आईएएस को अब ठीक नहीं लग रहा है. जब कलेक्टर थीं तो कामों के जबरजस्त चर्चे, सम्मान इतना कि जब जिले से विदाई हुई तो कर्मचारियों के साथ आम लोगों ने डोली में बैठाकर रवाना किया. तस्वीरें सुखद थीं तो बड़े शहर में भी उसी तर्ज पर कामकाम जारी रखा. कुछ दिन तो ठीक रहा, लेकिन अफसर बड़े शहर की सियासत से अछूती नहीं रह पाईं. ईमानदार अफसर की छवि लेकिन बड़े शहर के बडे-बड़े लोगों के अपने-अपने काम. इस बीच मौमांस मामले में एक्शन नहीं कर पाईं तो कहते हुए सुनाईं दी कि इससे अच्छा तो छोटे जिले में कलेक्टर बने रहना ही अच्छा था.

बाद में विपक्षी दल पहले अपने

मध्य प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक दल के एक दफतर में सियासत की चर्चा ही अनोखी चल रही है. दफतर में रिएक्शन लेने कोई पहुंचा तो विपक्षी दल पर हमला तो बाद मे बोला जाता है, पहले चाय पर चर्चा कर अपनों की पोल-खोल की चर्चा छिड़ती है. चर्चा किसी दीवार तक पहुंची तो कहां पेट में पचने वाली रहती है. जब दीवारों के भी कान होते हैं तो भला एक की बात दूसरे तक पहुंचने में कहां देर लगती है.

पब्लिक फोरम पर कलेक्टर को लगने लगा है डर

मामला राजा का इलाका कहे जाने वाले जिले का है. पहले कलेक्टर साहब ने खूब काम किया, जनता से भी खूब मिलना-जुलना रहा, लेकिन कुछ समय से साहब पब्लिक फॉरम पर जाने से कतराने लगे हैं. बुलावा आने पर साहब का तर्क होता है कि मैं पब्लिक कार्यक्रमों में जाता ही नहीं. अंदरखाने की खबर है कि साहब को किसी तरह के खुलासे का डर लगने लगा है. साहब का मानना है कि पहले की तरह ज्यादा लाइमलाइट में रहे, तो खुलासे हो सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H