Mauni Amavasya 2026. सनातन धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व होता है. लेकिन, माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को सबसे पवित्र और खास भी माना जाता है. माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है. आज के दिन स्नान, दान, पूजा और मौन व्रत करने से मन शुद्ध होता है. साल 2026 में मौनी अमावस्या 18 जनवरी, रविवार को मनाया जाएगा. प्रयागराज में भी माघ मेले में आज मौनी अमावस्या का स्नान होना है. इस अवसर पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है.

सीएम योगी ने एक पोस्ट साझा किया है कि ‘आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र संगम स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य अखाड़ों, धर्माचार्यों, संतगणों, साधकों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का आत्मीय अभिनंदन. मोक्षदायिनी मां गंगा और भगवान सूर्य की कृपा से सभी की मनोक्षणाएं पूर्ण हों, जीवन में नई ऊर्जा, नया उत्साह और नया संकल्प जगे, यही प्रार्थना है.’

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

वहीं योगी ने मौनी अमावस्या की बधाई देते हुए लिखा कि ‘दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. मोक्षदायिनी मां गंगा और सूर्यदेव की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों, जीवन में नव ऊर्जा, नव उत्साह और नव उमंग का संचार हो, यही कामना है.’