शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के स्थानीय थाना क्षेत्र में रुपए के लेन-देन के पुराने विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब रिंकी खंडूजा नामक व्यक्ति पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक वित्तीय लेन-देन को लेकर हुई थी, जो पिछले कुछ समय से लंबित था।
पीड़ित तुरंत थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई
पीड़ित देशराज बंसल ने पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपी रिंकी खंडूजा से उसका 52 लाख रुपए का लेनदेन था जिसे लेकर आरोपी ने न केवल उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उसका अपहरण करके अलग-अलग स्थान में ले जाकर शारीरिक रूप से हमला कर उसे चोटें भी पहुंचाईं। घटना के बाद पीड़ित तुरंत स्थानीय थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की शिकायत पर रिंकी खंडूजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। पीड़ित के शरीर में एवं पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सत्यता की पुष्टि की जा सके। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


