दिल्ली एक बार फिर घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई। शनिवार रात से ही राजधानी में कोहरा छाया हुआ था, जो रविवार सुबह और अधिक घना हो गया। कोहरे के कारण जनजीवन पर असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जबकि पालम में दृश्यता करीब 350 मीटर रही। अक्षरधाम से निजामुद्दीन और बारापुला से लेकर डीएनडी तक चारों ओर घना कोहरा ही कोहरा दिखाई दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार सुबह दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। अधिकारियों ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली में हवा की दिशा बदलने के कारण शनिवार को मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला। दिनभर तेज धूप निकलने से राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे सुबह और रात में ठंड बरकरार है। आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है।

गलन में कमी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। हवा की दिशा पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रहने का अनुमान है, जिससे हवा में गलन कुछ कम महसूस होगी। हालांकि, सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। तापमान की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

शनिवार को तेज बदलाव देखने को मिला। सुबह के समय छाया हल्का कोहरा दिन चढ़ने के साथ ही साफ हो गया और सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप निकल आई, जिससे दिन में गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। सफदरजंग क्षेत्र में आर्द्रता का स्तर 53 से 100 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे सुबह के समय ठंड और नमी का असर ज्यादा महसूस हुआ।

अब न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि 17 से 20 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में हल्की शीतकालीन बारिश होने की भी संभावना है। महेश पलावत ने यह भी कहा कि 23 से 26 जनवरी के बीच एक और शीतलहर आने का अनुमान है, जिसके दौरान तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है।

दिल्ली में GRAP-4 फिर लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 428 तक पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। हालात बिगड़ते देख 24 दिन बाद दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 की पाबंदियां दोबारा लागू कर दी गई हैं। GRAP-4 के तहत दिल्ली में निर्माण और ध्वस्तीकरण से जुड़े सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा भारी वाहनों और ट्रकों के शहर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 400 दर्ज किया गया था, जो रात 8 बजे तक बढ़कर 428 पर पहुंच गया। प्रदूषण स्तर में तेज वृद्धि को देखते हुए आयोग की GRAP समिति की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक कणों का विसर्जन बेहद धीमा हो गया है, जिससे प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए GRAP-4 लागू करने का निर्णय लिया गया।

24 दिन बाद फिर लौटीं सबसे कड़ी पाबंदियां

प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP-4 की पाबंदियां सबसे सख्त मानी जाती हैं। पिछले साल 13 दिसंबर को प्रदूषण स्तर में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए GRAP-4 लागू किया गया था। बाद में हालात में हल्का सुधार होने पर 24 दिसंबर को इन पाबंदियों को हटा लिया गया था। हालांकि, शनिवार को प्रदूषण की स्थिति फिर से गंभीर स्तर पर पहुंचने के कारण एक बार दोबारा GRAP-4 की पाबंदियां लागू करने की जरूरत पड़ गई।

GRAP-4 पाबंदियों के तहत लागू नियम

ट्रकों का प्रवेश: दिल्ली में भारी वाहनों और ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं ले जाने वाले ट्रकों को इस पाबंदी से छूट दी जाएगी।

निर्माण और ध्वस्तीकरण: सार्वजनिक परियोजनाओं में निर्माण और ध्वस्तीकरण से जुड़े सभी कार्य पर रोक रहेगी।

स्कूल शिक्षा: दिल्ली-एनसीआर में छठी, सातवीं, आठवीं और 11वीं कक्षा के लिए हाईब्रिड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड में पढ़ाई होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक