अमित पवार, बैतूल। जिले के मुलताई में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेलो ऐप के जरिए हुई दोस्ती एक युवक के लिए मानसिक तनाव का कारण बन गई। तनाव में आकर युवक ने आत्महत्या की नीयत से ज्ञान मंदिर के पास स्थित हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर सनसनी फैला दी। लेकिन समय रहते डायल 112 पर की गई कॉल और पुलिस टीम की सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई।
मानसिक रूप से परेशान के कारण आत्महत्या करना चाहता
दरअसल घटना देर रात की है, जब युवक ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि वह हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा हुआ है और मानसिक रूप से बेहद परेशान होने के कारण आत्महत्या करना चाहता है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। अंधेरा होने के कारण मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से युवक की लोकेशन चिन्हित की गई। युवक टावर पर काफी ऊंचाई तक चढ़ चुका था। रेस्क्यू ऑपरेशन के पहले फोन पर युवक से बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास जारी रखा।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत, समझाइश और मानसिक काउंसलिंग के बाद पुलिस टीम ने युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोका और सुरक्षित नीचे उतारा। युवक अरविंद वाघने, पिता यशवंत 27 वर्ष, निवासी नागपुर है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मुलताई में एक ढाबे पर अचारी का काम करता है। उसने बताया कि हेलो ऐप के माध्यम से उसकी किसी व्यक्ति से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद परिस्थितियां बिगड़ती चली गईं और वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाने का प्रयास किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


