एसआर, गुना। जिले के बमोरी इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप उसके सगे पिता पर लगा है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया
दरअसल नाबालिग गुरुवार को अपनी मां के साथ गुना के कैंट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दोपहर करीब दो बजे बमोरी के एक व्यक्ति से जमीन से जुड़े लेनदेन के सिलसिले में पैसे लेने जा रही थी। रास्ते में पिता ने जल्दी पहुंचने की बात कहकर जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया, जिस पर बच्ची सहमत हो गई।
चित्रकूट में 2 दर्जन से अधिक बंदरों की मौत से हड़कंपः करंट लगने की जताई जा रही आशंका, जांच में
धमकी से बच्ची भयभीत होकर चुप रही
पीड़िता के मुताबिक जंगल के भीतर पहुंचने पर पिता ने उसे धमकाते हुए कपड़े उतारने को कहा और विरोध करने पर मारपीट की चेतावनी दी। डर के कारण बच्ची ने उसकी बात मान ली। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पिता ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे बच्ची भयभीत होकर चुप रही।
जांच टीम को देख पंचायत सचिव को आया अटैक, मौतः प्रतिनिधियों की प्रताड़ना पर फूटा आक्रोश, दोषियों पर
जीरो पर प्रकरण कायम संबंधित थाना ट्रांसफर
घटना के बाद दोनों गांव लौट आए। उस समय बच्ची की मां गुना में थी। शाम को बच्ची का फूफा उसे लेकर गुना पहुंचा, जहां नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। कैंट थाने में पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर प्रकरण कायम किया गया, जिसे क्षेत्राधिकार ले आगे की कार्रवाई के लिए बमोरी थाने भेजा गया। आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


