अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सदर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मुर्गा-मुर्गी पालक ने अपने मुर्गा और चूजों को जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद अचानक मुर्गा और चूजों की हालत बिगड़ गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- इन्हें छुड़ा दो साहब! असम के जोरहाट में रायबरेली के 4 मजदूर बंधक : ईंट भट्ठे पर जबरन काम, मजदूरी नहीं, परिवार ने सीएम से मांगी मदद
पीड़िता धाना देवी, अपने नाती-पोतों के साथ सदर कोतवाली पहुंची और गांव के ही एक व्यक्ति पर विषाक्त पदार्थ खिलाने की आशंका जताई. धाना देवी का कहना है कि विवाद के कुछ ही देर बाद उनके पाले गए मुर्गा और चूजों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे उन्हें ज़हर दिए जाने का शक गहरा गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित परिवार की बात सुनी और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रेवसा गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


