अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेर बांध में रेशम विभाग की जमीन पर झोपड़ी लगाने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पहले आपसी कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया.
इसे भी पढ़ें- यही देखना बचा था बस! मुर्गे को लेकर थाने में केस दर्ज कराने पहुंच गई महिला, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ एक-दूसरे पर हमला करने लगे. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शनिवार शाम करीब 6 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- इन्हें छुड़ा दो साहब! असम के जोरहाट में रायबरेली के 4 मजदूर बंधक : ईंट भट्ठे पर जबरन काम, मजदूरी नहीं, परिवार ने सीएम से मांगी मदद
मामले को लेकर चकरघट्टा पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमीन विवाद को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


