Rohit Sharma & Virat Kohli Next Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारतीय टीम के दो सबसे बड़े सितारों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी।
इस मुकाबले के साथ ही भारत की इस वनडे सीरीज का समापन हो जाएगा और इसके बाद फैंस को रोहित-विराट को भारतीय जर्सी में देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, इस मैच के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी लगभग छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे।
वनडे के बाद टी20 सीरीज, लेकिन रोहित-विराट नहीं होंगे शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया उसी टीम के साथ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। हालांकि, इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
कब होगी रोहित-विराट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे। आईपीएल 2026 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भारतीय टीम दोबारा वनडे क्रिकेट खेलेगी।
जून 2026 में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक बार फिर भारतीय जर्सी में नजर आने की संभावना है। हालांकि, यह चयनकर्ताओं के फैसले पर भी निर्भर करेगा कि उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जाता है या आराम दिया जाता है।
आगे की संभावित वनडे सीरीज
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम जुलाई 2026 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज प्रस्तावित है। इसके बाद सितंबर में भारत को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए उस सीरीज के आयोजन पर संशय बना हुआ है।
वहीं, सितंबर में ही भारत वेस्टइंडीज का दौरा करेगा, जहां तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां एक और वनडे सीरीज खेली जानी है।
इंदौर का मुकाबला क्यों है खास?
ऐसे में इंदौर में खेला जा रहा आज का मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद दोनों को लंबे समय तक एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने का मौका नहीं मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


