Bihar News: राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और दुष्कर्म के आरोपों ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में अब पहली बार बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में कहा है कि, अपराधी कोई भी हो, किसी भी हाल में बचेगा नहीं।

मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि,आपने देखा होगा कि डीजीपी साहब खुद इस केस पर नजर रखे हुए हैं। सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। अपराधी चाहे कोई भी हो, कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बिहार में कानून का राज- विजय कुमार सिन्हा

वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, जहानाबाद में हमने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी संलिप्त होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा। पूरी तरह बिहार में कानून का राज होगा। कोई भी लापरवाही, गैर जिम्मदेारी नहीं होनी चाहिए। सरकार सजग है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने जहानाबाद की घटना पर कहा, “SIT का गठन हुआ है। सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी, किसी भी हालत में ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर बोला था हमला

उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर आक्रोश जताते हुए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- भ्रष्ट तंत्र व मशीनी यंत्र निर्मित डबल इंजन की एनडीए सरकार अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और ब्लात्कारियों का विश्वसनीय उपकरण बन चुकी है।

वोट खरीदी से बनी बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार संपूर्ण बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर जुल्म ढा रही है। सत्ता संपोषित अत्याचार होने के कारण सरकार के कर्ता-धर्ता रौंगटे खड़े करने वाली इन वीभत्स घटनाओं पर मौन धारण कर महात्मा बनने का स्वांग रच रहे है।

जांच में जुटी SIT की टीम

मामले में गठित SIT लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और सहज सर्जरी नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की। छात्रा के कमरे को सील कर फॉरेंसिक व डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। IMA ने अस्पताल की सुरक्षा और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पटना में भारी बवाल: आक्रोशित महिलाओं ने मंत्री संतोष सुमन को आधे घंटे तक बनाया बंधक! सरकार के इस रवैये से हैं नाराज