IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में आमने-सामने हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया, जिसके बाद कीवी टीम ने डेरिल मिचेल (137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन) की शतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 338 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके, उनके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

1-1 से बराबरी पर है सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, जिसने इस मैच को खास बना दिया है। वडोदरा में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे वनडे में कीवी टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। अब जो भी टीम आज के मुकाबले को जीतेगी, वह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी।

वनडे के बाद खेली जाएगी टी20 सीरीज, लेकिन रोहित-विराट नहीं होंगे शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया उसी टीम के साथ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। हालांकि, इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H