कुंदन कुमार, पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाबा ए कौम अब्दुल कयूम अंसारी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज रविवार (18 जनवरी) को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फुलवारी शरीफ के विधायक श्याम रजक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के अलावा कई नेताओं ने अब्दुल कयूम अंसारी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर जेडीयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि, महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि को इसलिए मनाते है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर अमल करें। अब्दुल कलीम अंसारी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने का काम नीतीश कुमार ने किया।

वही पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि, अब्दुल कयूम अंसारी का सच्ची श्रद्धांजलि तब होगा, जब उनका आदमकद प्रतिमा का स्थापना एवं रोहतास जिला के डेहरी स्टेशन का नामकरण अब्दुल कयूम अंसारी होगा। इसी चीज का मांग हम लोगों ने आए हुए अतिथियों से किया है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार से उबरने में जुटी RJD ने 25 जनवरी को बुलाई बड़ी बैठक, तेजस्वी को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी