कुंदन कुमार, पटना। नीट की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने बड़ा अजीबो-गरीब बयान दे दिया है। पटना में जब उनसे यह पूछा गया कि बिहार सरकार पूरे मामले में क्या कार्रवाई कर रही है? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, सीबीआई ने मामले को टेक-अप कर लिया है। उसके बाद उन्होंने कहा कि, जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है, जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, अगर अस्पताल ने भी लापरवाही की है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

मांझी के बयान से तेज हुई हचलच

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि, अगर केस में कोई दिक्कत आती है, तो हम भारत सरकार के गृह मंत्रालय से भी बात करेंगे, और हर संभव कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीबीआई ने इस मामले को कब टेक-अप किया? यानी की जिस नीट छात्रा की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, उसकी जानकारी सरकार में मौजूद मंत्रियों को भी नहीं हैं? फिलहाल मांझी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया है।

वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह के इस बयान पर की एससी-एसटी महिलाओं के बलात्कार करने से तृप्त की प्राप्ति होती है पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, ऐसे व्यक्ति को पागलखाने में इलाज के लिए भेज दिया जाए।

ये भी पढ़ें- बिहार में विकास के पहिए को मिलेगी और रफ्तार: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?