रंजीत कुमार सम्राट, लखीसराय। लखीसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह पर जेडीयू में वापसी की खबर पर जमकर पलटवार किया है‌। ललन सिंह ने कहा कि कौन हैं प्रशांत किशोर? ये वहीं व्यक्ति हैं, जो कहा था कि नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे, अभी भी वो राजनीत कर रहे हैं क्या? हम वैसे लोगों को नहीं पहचानते हैं।

ललन सिंह ने कहा कि, ऐसे लोगों की बातों को पार्टी गंभीरता से नहीं लेती और न ही उनके लिए भविष्य में कोई स्थान सुरक्षित है। कहा की प्रशांत किशोर ने जदयू को 25 सीट भी नहीं आने का दावा किया था। यहां तक की राजनीति छोड़ने का भी ऐलान किया था। लेकिन जदयू 85 सीटें जीती। उन्हें राजनीति छोड़ देना चाहिए। अभी तक छोड़ा क्यों नही?

वहीं आरसीपी सिंह की भी वापसी पर तिखा हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि, यह वहीं व्यक्ति हैं, जो बिहार में पार्टी को 74 से 42 सींट पर लाने का काम किया है। अब फिर बिहार की जनता ने नीतीश कुमार पर विश्वास किया। जिससे पार्टी 85 सीट जीत गयी। ललन सिंह के अनुसार, षड्यंत्रकारियों को जनता ने पहचान लिया है और अब उनकी दाल जेडीयू में नहीं गलने वाली। 

बताते चलें कि ललन सिंह एकदिवसीय दौरे पर लखीसराय के पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें- पद और जिम्मेदारी का मजाक बनाकर रख दिया है? NEET छात्रा की मौत मामले में मांझी के अजीबो-गरीब बयान से तेज हुई हलचल