Bihar Top News Today 18th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 18 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…….
नीट छात्रा की मौत को लेकर सियासत तेज
राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और दुष्कर्म के आरोपों ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में अब पहली बार बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में कहा है कि, अपराधी कोई भी हो, किसी भी हाल में बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि, सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। अपराधी चाहे कोई भी हो, कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…….
तेजस्वी ने बिहार सरकार को बताया असंवेदनशील
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की यह सरकार अब जनता की नहीं, बल्कि अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों की विश्वसनीय संरक्षक बन चुकी है। वोट खरीदकर बनी यह असंवेदनशील सरकार पूरे बिहार में महिलाओं, बच्चियों, छात्राओं और बेटियों पर हो रहे जुल्म पर मौन साधे हुए है। पढ़ें पूरी खबर…….
महिलाओं ने मंत्री संतोष मांझी को बनाया बंधक!
राजधानी पटना में वीरचंद पटेल पथ पर आज रविवार को बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी का महिलाओं और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर घेराव कर हंगामा किया है। मंत्री का घेराव करने वाली महिलाओं का कहना है कि, हम लोग 50 साल से बेली रोड नहर पर रह रहे हैं, अब सरकार अतिक्रमण के नाम पर इस भीषण ठंड में हमारे घरों को तोड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर……..
कुएं में ढकेलकर प्रेमिका की हत्या
कैमूर जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने केवल अपनी शादी टूटने के डर से अपनी प्रेमिका की कुआं में ढकेल कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी नंदू बिंद के पुत्र सचिन कुमार रूप में की गई है। पढ़ें पूरी खबर……
नीतीश सरकार ने मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार
नीतीश सरकार ने प्रशासनिक कामकाजों को तेजी और नई गति देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अपना आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर………..
मांझी के बयान पर बिहार में बवाल!
नीट छात्रा की मौत मामले में जीतन राम मांझी ने कहा कि, सीबीआई ने मामले को टेक-अप कर लिया है। उसके बाद उन्होंने कहा कि, जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है, जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीबीआई ने इस मामले को कब टेक-अप किया? यानी की जिस नीट छात्रा की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, उसकी जानकारी सरकार में मौजूद मंत्रियों को भी नहीं हैं? फिलहाल मांझी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…….
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर पर चोरी
भोजपुरी के मशहूर गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर में लाखों रुपये की चोरी हुई है। दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद के मुंबई स्थित आवास में 5.40 लाख रुपये की चोरी हुई है। यह घटना अंधेरी पश्चिम के शास्त्रीनगर इलाके में स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर……….
फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव
जिले के पूर्वी चंपारण अंतर्गत कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा पूर्वी पंचायत के बरकुरवा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी का संदिग्ध हालत में शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रेखा कुमारी के रूप में हुई है। किशोरी का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की मां सीता देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी बेटी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर……..
तेजस्वी को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी
राजद ने 25 जनवरी को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक बुलाई है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह राजद सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ती और गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया जा रहा है। हालांकि चुनाव से पहले और अभी भी पार्टी से जुड़े सभी अहम निर्णय तेजस्वी यादव ही ले रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


