आगरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बेटे के सामने पिता को रौंद दिया. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी का आखिरी सफरः 3 स्कूटी सवार किशोरी को ट्रैक्टर ने रौंदा, 2 की मौत, एक गंभीर घायल

बता दें कि घटना सिकंदरा तिराहे के पास उस वक्त घटी, जब जेई शैलेन्द्र सिंह ड्यूटी खत्म कर बस से पहुंचे. जहां उनका बेटा बाइक लेकर लेने के लिए पहुंचा था. बस से उतरने के बाद शैलेन्द्र सिंह रोड क्रॉस कर अपने बेटे की ओर बढ़ ही रहे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक आया और रौंदते हुए निकल गया.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर ‘मौत का स्नान’: शारदा नदी में नहाते वक्त डूबे 2 किशोर, बचा गया युवक भी जिंदगी से धो बैठा हाथ

घटना होता देख शैलेन्द्र सिंह का बेटा चीख पड़ा. घटना के बाद शैलेन्द्र सिंह के बेटे राजन सिंह ने पुलिस को सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लाश को पीएम के लिए भेजा. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.