लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में माघमेला क्षेत्र में पिछले साल की तरह ही इस साल फिर से साधु-संतों-भक्तों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य है. यह घोर निन्दनीय है. सदियों से चली आ रही शाही-स्नान की अखंड सनातनी परंपरा में गत वर्ष भी इसी सरकार द्वारा विघ्न डाला गया था.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का सफर खत्मः तेज रफ्तार स्कार्पियों ने 3 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौत, एक गंभीर घायल

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रश्न ये है कि ऐसी घटनाएं भाजपा की सरकार में ही क्यों हो रही हैं. मौनी अमावस्या का शाही-स्नान क्या पहली बार हो रहा है. इस अवस्था के लिए भाजपा का कुशासन और नाकाम व्यवस्था ही दोषी है. मुख्य को हर जगह ‘मुख्य’ बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. अहंकारी भाजपाई शासन और प्रशासन अपने से बड़ा किसी को नहीं मानता है. अब क्या इसका दोष भी ‘एआई’ पर मढ़ेंगे?

इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा, यदि उत्तर प्रदेश के गृह सचिव मनमानी कर रहे हैं तो भी गलत है और अगर किसी के निर्देश पर कर रहे हैं तो और भी गलत है. पूरे मामले की जांच हो. भाजपा सरकार लापरवाह और संवेदनहीन है. भाजपा सरकार हर वर्ग को अपमानित करना अपना अधिकार मानती है.