विजय कुमार, जमुई। मलयपुर मुख्य मार्ग पर आजन नदी के समीप 9 जनवरी को शहर के स्वर्ण व्यवसायी विक्रम सोनी से हुई 50 लाख रुपये की सनसनीखेज लूटकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव निवासी अभिषेक कुमार, पिता राजाराम पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, 13 हजार रुपये नकद और एक पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर BR46S 9048) बरामद की है। माना जा रहा है कि इसी बाइक का इस्तेमाल लूटकांड के दौरान किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए जमुई समेत आसपास के कई जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भाटचक इलाके में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और शनिवार देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष शेखर सौरव ने बताया कि, लूटकांड में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस लूटकांड में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस शेष फरार बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


