दिल्ली-NCR के लिए सबसे राहत की बात यह है कि आज दिन का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज से तापमान बढ़ेगा, लेकिन सुबह और रात में कई जगहों पर घना कोहरा देखा जा सकता है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. Delhi-NCR में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिन के समय लगातार ठंडी हवाएं चल रही हैं. हवाओं की स्पीड भी अब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहे. ठंडी हवाएं चलती रही और धूप बेहद हल्की रही. बात करें आज सोमवार की तो इस बार सप्ताह की शुरुआत येलो अलर्ट से होने जा रही है. क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज घने कोहरे के रहने का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR में ठंड का कहर जारी है. यहां का तापमान 7 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, यहां का AQI बेहद खराब हो गया है. दिल्ली का AQI 517 पहुंचा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बताते चले कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 22 जनवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है, जिसमें लगातार तापमान स्थिर नजर आ रहा है और बहुत ज्यादा बदलाव मौसम में नजर नहीं आ रहा है. यानी कह सकते हैं कि 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक दिल्ली के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद फिर से मौसम करवट लेगा. तापमान गिर सकता है और एक बार फिर से सर्दी बढ़ सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि 23 जनवरी को बारिश होने का पूर्वानुमान है. जैसा कि पहले भी स्काईमेट वेदर ने बताया था कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस वजह से बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को हल्की बारिश दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में हो सकती है, जिस वजह से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है और तो और ठंड भी बढ़ सकती है.

Delhi-NCR के लिए सबसे राहत भरी खबर यह है कि आज दिन का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आज से तापमान बढ़ेगा, लेकिन घना कोहरा सुबह और रात के वक्त कई जगहों पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m