Mauni Amavasya snan 2026. सनातन धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व होता है. लेकिन, माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को सबसे पवित्र और खास भी माना जाता है. माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या के दिन स्नान, दान, पूजा और मौन व्रत करने से मन शुद्ध होता है. साल 2026 में मौनी अमावस्या 18 जनवरी, रविवार को मनाया गया. प्रयागराज में भी माघ मेले में मौनी अमावस्या का स्नान हुआ. जिसमें 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्माचार्यों, साधु-संत और श्रद्धालु जनों का अभिनंदन किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर सभी को साधुवाद दिया है. सीएम ने लिखा है कि मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज सनातन संस्कृति की तपोभूमि तीर्थराज प्रयाग में पावन संगम में 4.52 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति की शाश्वत परंपरा को नमन किया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
सीएम ने आगे लिखा कि त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवास के लिए पधारे साधकों और श्रद्धालुओं का कोटिशः अभिनंदन. इस पावन स्नान पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, मेला प्रबंधन, स्वच्छता सेवक, स्वयंसेवी संगठन, नाविक बंधु और प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हार्दिक साधुवाद.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


