Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस-2025) प्रदेश के 14 जिलों में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित हो रही है। रविवार 19 जनवरी को परीक्षा का तीसरा दिन है। सुबह की पहली पारी में अंग्रेजी और दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

परीक्षा दो पारियों में कराई जा रही है। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा।
9.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
रीट लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 7,759 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा में करीब 9.54 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शनिवार 18 जनवरी से लेवल-2 की परीक्षा शुरू हुई। पहली पारी में गणित-विज्ञान और दूसरी पारी में सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा हुई।
गणित-विज्ञान विषय में 2,25,712 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 90.53 प्रतिशत यानी 2,04,340 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं सामाजिक ज्ञान विषय में 2,32,867 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 88.08 प्रतिशत यानी 2,05,114 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइन
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। यदि आईडी कार्ड पर लगी फोटो तीन साल से पुरानी है तो उसे अपडेट कराना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्र पर आईडी कार्ड की फोटो और अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान किया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड का पालन करना होगा। बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। महिला अभ्यर्थियों को भी किसी प्रकार के आभूषण पहनकर परीक्षा देने की इजाजत नहीं होगी।
पढ़ें ये खबरें
- नितिन नबीन बनने जा रहे हैं बीजेपी के नए कप्तान, दिल्ली से बिहार तक तेज हुई सियासी हलचल, नामांकन आज… कल लेंगे शपथ!
- IND vs NZ 3rd ODI: क्रिस गेल का महारिकॉर्ड टूटा, टीम की हार में भी विराट कोहली ने रचा इतिहास
- भोपाल में हिंदू युवती के साथ मारपीट, दोस्त पर भी हमला; मदरसे के सामने स्कूटी खड़ा करने को लेकर विवाद, भाई को भी सिर में आई गंभीर चोट
- Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट
- Rajasthan News: हीरो बनने का सपना, जेब में सिर्फ 1 हजार रुपये… 15 साल का लड़का पहुंच गया मुंबई

