अलीगढ़. मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई है. इसकी वजह सोशल मीडिया का वह पोस्ट है जिसे रिंकू सिंह ने शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट किया था. जिसके बाद करणी सेना ने उनके खिलाफ तहरीर दी है.करणी सेना ने 18 जनवरी को सासनी गेट थाने में ये तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर की अगुवाई में थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई. सेना का कहना है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें एक गाड़ी में कुछ हिंदू देवताओं को काला चश्मा लगाकर अंग्रेजी गाना बजाते हुए एआई से दिखाया गया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
करणी सेना के मुताबिक रिंकू को छक्के लगाते दिखाया गया है. इससे जनभावनाएं आहत हो रही हैं. इसी मामले में सेना ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उन्हें जांच के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


