Rajasthan Weather: प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। इसी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो करीब 1 से 3 डिग्री तक रही।

न्यूनतम तापमान के लिहाज से करौली सबसे ठंडा जिला रहा, जहां 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अलवर में 6.4, फतेहपुर में 6.5, लूणकरणसर में 6.9, नागौर और श्रीगंगानगर में 7, दौसा में 7.4 और माउंट आबू में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इस सप्ताह साल की पहली मावठ के आसार
दिनभर बादल छाए रहने के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बारिश की संभावना है। यह इस वर्ष की पहली मावठ होगी।
इन संभागों में हो सकती है बारिश
जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्रों में 22 से 23 जनवरी के दौरान बारिश के आसार हैं। वहीं जयपुर और भरतपुर संभाग में 23 से 24 जनवरी के बीच बरसात हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है।
जयपुर का मौसम
राजधानी जयपुर में दिन के समय सर्दी से कुछ राहत देखने को मिली। यहां अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले तीन दिनों में जयपुर के न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।
पढ़ें ये खबरें
- करोड़पति निकला भिखारीः रेस्क्यू में चौंकाने वाले खुलासे, 3 मंजिला मकान, 2 वन-बीएचके घर, 1 कार व ड्राइवर और 3 ऑटो, सराफा मार्केट में ब्याज पर देता है रुपए
- नितिन नबीन के नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल, RJD की भी प्रतिक्रिया आई सामने
- संस्कृति के नाम पर अश्लीलता: भोजपुरी गानों पर ठुमकों से मचा बवाल, बार बालाओं ने बच्चियों की मौजूदगी में किया फूहड़ डांस
- सोशल मीडिया पर वीडीयो पोस्ट को लेकर जानलेवा हमले में 1 की मौत 2 घायल, पांच नाबालिगों के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार
- सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता, अबूझमाड़ के जंगल में छिपाकर रखे गए 82 बीजीएल सेल किए बरामद…

