Spain Train Accident: स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। दक्षिणी स्पेन के कोर्डोबा में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 73 यात्री घायल हैं। दोनों ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। हादसे के बाद रेल सेवाएं ठप कर दी गई हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार यह हाल के सालों में स्पेन की सबसे भयावह रेल दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन पटरी से उतरकर पास की लाइन पर चली गई और वहां मैड्रिड–हुएलवा रूट पर चल रही AVE ट्रेन से टकरा गई। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
स्पेन की रेल संस्था ADIF के मुताबिक यह हादसा कोर्डोबा के एडामुज स्टेशन के पास शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट GMT पर हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार मालागा से मैड्रिड जा रही Iryo 6189 हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और पास के ट्रैक पर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मैड्रिड से हुएलवा जा रही ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें बुरी तरह से डिरेल हो गईं। कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए और कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रियों को निकालने के लिए भारी बचाव मशीनों की मदद लेनी पड़ी।
हाई-स्पीड रेल सेवाओं पर लगी रोक
इस हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। हालांकि मैड्रिड से टोलेडो, सियुदाद रियल और पुएर्तोलानो के बीच चलने वाली व्यावसायिक रेल सेवाएं सामान्य रूप से जारी रखी गई हैं। Iryo ट्रेन सेवा एक निजी हाई-स्पीड रेल ऑपरेटर है, जिसका संचालन इटली की कंपनी की तरफ से किया जाता है। अंडालूसिया की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सभी रेल यातायात को रोक दिया गया और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर कई एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें भेजी गईं थी। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


