राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में होगा। चुनावी का प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन में मुख्यमंत्री समेत मध्यप्रदेश के 20 नेता समर्थक-प्रस्तावक बनेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का प्रदेश की ओर से प्रस्ताव देंगे।
आज नई दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया होगी
दरअसल आज नई दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया होगी। मौजूदा कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को ही सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनके नाम के प्रस्तावकों और समर्थकों में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत अन्य नेता शामिल होंगे। मप्र से दिल्ली जाने वालों में 5 मंत्री, 5 केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, 4 सांसद (दो राज्यसभा) 5 मप्र के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
राइट टू रिकॉल के तहत मतदान आजः बीजेपी से निष्कासित पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला, खाली कुर्सी
सभी नेता अगले दो दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे
सभी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। ये चुनावी प्रक्रिया का अहम हिस्सा बनेंगे। दोनों डिप्टी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों में शिवराज सिंह चौहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया वीरेंद्र कुमार खटीक दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर शामिल होंगे। सांसदों में फग्गन सिंह कुलस्ते, विष्णु दत्त शर्मा, सुमित्रा बाल्मीकि, कविता पाटीदार, वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, डॉ नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, ओमप्रकाश धुर्वे। ये सभी नेता अगले दो दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी दिल्ली में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


