Anant Singh Viral Video: जेल में बंद मोकामा से जदयू विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में अनंत सिंह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। बेऊर जेल में बंद अंनत सिंह का यह वीडियो सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। राजद ने अनंत सिंह के इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और जदयू पर सवाल उठाया है।
बिहार में मचा सियासी घमासान
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो पटना के IGIMS अस्पताल का बताया जा रहा है। दरअसल बाहुबली विधायक अनंत सिंह स्वास्थ कारणों की वजह से चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों के बीच वह सिगरेट पीते हुए आ रहे हैं और लिफ्ट में घुस जाते है, जैसे ही अनंत सिंह का सिगरेट पीते वीडियो सोशल मीडिया पर आता है। फिर क्या बिहार की राजनीति में सियासी घमासान मच जाता है।
राजद ने बीजेपी-जदयू पर उठाए सवाल
अनंत सिंह के इस वायरल वीडियो को लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, एनडीए के लोग कानून का निषेध करने में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि, कानून को तोड़ने वाले और कानून का अनुपालन नहीं करने वाले जदयू विधायक सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और जदयू की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है।
नीरज कुमार से मांगा जवाब
एजाज अहमद ने कहा कि, अनंत सिंह के इस वीडियो पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, आप (नीरज कुमार) कानून की सबसे ज्यादा बात करते हैं, लेकिन आप के क्षेत्र के विधायक के संबंध में इस तरह की बातें सार्वजनिक रूप से सामने आई हैं। इस पर आप चुप्पी साधे हुए हैं, आपको जवाब देना चाहिए।
दुलारचंद हत्याकांड में जेल में बंद हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर बेऊर जेल में बंद हैं। दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। चुनाव के दौरान ही पटना पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- नितिन नबीन बनने जा रहे हैं बीजेपी के नए कप्तान, दिल्ली से बिहार तक तेज हुई सियासी हलचल, नामांकन आज… कल लेंगे शपथ!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


