कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के पाटन तहसील अंतर्गत सकरा गांव में बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची, जहां बिजली बिल वसूली और अवैध कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।

बिजली सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दी

दरअसल बिजली बिल वसूली के लिए गए जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया था, उनकी विद्युत लाइन काट दी। जिन लोगों ने विभागीय कर्मचारी के साथ मारपीट की थी, उनकी भी बिजली सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी अवैध कनेक्शन और बकाया बिल वालों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

राइट टू रिकॉल के तहत मतदान आजः बीजेपी से निष्कासित पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला, खाली कुर्सी/भरी

कार्रवाई में ये लोग रहे मौजूद

वहीं विभाग समाधान शिविर के तहत अभियान चला रहा है। कार्यवाही में कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर, शिशिर शताक्षी, सहायक अभियंता शुभम तंतुवाय, स्वर्ण सिंह मनकोटिया एवं कनिष्ठ अभियंता पवन यादव मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H