राजनांदगांव। नगर निगम जलविभाग के कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन नही मिला है. वहीं दो साल का ईपीएफ की राशि बकाया है. जिसे लेकर कर्मियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. पिछले लंबे समय से कर्मियों द्वारा वेतन की मांग की जा रही हैं. लेकिन सुनवाई नही होने के कारण कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हैं.
यह भी पढ़ें : Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट
मिली जानकारी अनुसार, जल विभाग में करीब साठ कर्मचारी कार्यरत है. कर्मियों ने बताया कि, नए ठेका पध्दति लागू होने के बाद लगातार वेतन की समस्या आ रही हैं. कर्मियों ने बताया कि अभी नल खोलने का कार्य जारी है. लेकिन मरम्मत कार्य बंद कर दिया गया है. लेकिन अगर वेतन जारी नही हुआ तो वे आगामी दिनों पूरी तरह से कार्य बंद कर आंदोलन पर चले जाएंगे. विगत दिनों टांकाघर में कर्मियों ने एकत्रित होकर रणनीति तैयार की है.

सूर्योदय के साथ चुभने लगी धूप, रात में ठंड बरकरार
राजनांदगांव। मकर सक्रांति के बाद सूर्यदेव के उत्तरायण होते ही अब धूप चूमने लगी है. जिसके चलते दिन में ठंककता का एहसास कम हो गया है. लेकिन रात को ठंड अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों में तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी. फिलहाल अभी दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर से आ रही समुद्री हवाओं के कारण ठंड बनी हुई है. विगत 14 जनवरी को मकर सक्रांति के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं.
अवैध मुरूम खनन में लगे चार वाहनों को माइनिंग ने पकड़ा
राजनांदगांव। जिले में लगातार अवैध मुरूम खनन की शिकायते सामने आ रही है. रविवार को खनिज विभाग को शिकायत मिलने के बाद चार हाईवा ठेलकाडीह इलाके के ग्राम पंचायत धौराभांठा से जप्त किया गया है. यहां खनिज विभाग के बगैर अनुमति के लंबे समय से मुरूम की तस्करी की जा रही थी. मौके पर हंगामे के बाद ग्रामीणों ने खजिन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आनन फानन में विभाग की टीम ने कार्यवाई की हैं.
जिले में लगातार अवैध मुरूम खनन किया जा रहा हैं. राजनांदगांव में भी सुकुलदैहान में भी सप्ताहभर पहले अवैध मुरूम की तीन गाड़ी पकड़ी गई थी. बताया गया कि राजस्व टीम के द्वारा इस पर कार्यवाई की गई थी. रविवार को ठेलकाडीह में चार हाईवा मुरूम से भरा पकड़ाया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थे. जहां जांच में वाहन चालक द्वारा रायल्टी पर्ची नही दिखाई गई और न ही कोई अनुमति के दस्तावेज दिखाए गए. जिस पर खनिज विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार कर दो हाईवा और दो जेसीबी वाहन को ठेलकाडीह थाने के हवाले कर दिया गया हैं.
सरपंच ही करा रहे मुरुम की तस्करी : रविवार को ठेलकाडीह क्षेत्र में दो हाईवा पकड़ाया है. खनिज विभाग के निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि डुमरडीहकला के सरपंच दिनेश ठाकुर और रविशंकर गेंड्रे का नाम सामने आया हैं. इनके संरक्षण में ही मुरूम का अवैध खनन हो रहा था . रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की हैं.
नेहरू नगर में चल रहा था धर्मांतरण
राजनांदगांव। नेहरू नगर में एक घर में चल रहे अवैध धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताया. इस संबंध में कोतवाली थाना में एक आवेदन भी दिया गया है. विहिप के नगर मंत्री अंकित खंडेलवाल ने कोतवाली थाना में अपने आवेदन में कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर धर्मांतरण का कारोबार चलाया जा रहा है, जिसमें लोभ-लालच और जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.
खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि नेहरू नगर के अतुलेश मसीह द्वारा अपने निवास स्थान पर अवैध चर्च बनाकर धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. जब जांच की गई, तो वहां विभिन्न स्थानों से लाए गए बच्चों की उपस्थिति पाई गई. बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बल्देव मिश्रा ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि हिंदू समाज के खिलाफ इस तरह की गतिविधियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह घटना समाज में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस अवसर पर विहिप नगर उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार, नगर मंत्री अंकित खंडेलवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, बजरंग बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख गगन साहू, नगर संयोजक मोहित यादव, नगर सहसंयोजक गौरव शर्मा, अरविंद साहू, जिला सेवा प्रमुख राज तंवर, नगर सेवा सह प्रमुख पिंटू समरित, भावेश निर्मकलर, सारंग ताम्रकार आदि उपस्थित थे.
जिला प्रशासन ने पकड़ा 223 क्विंटल अवैध धान
राजनांदगांव। कलेक्टर के सख्त निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में कोचिया बिचौलियों और अवैध धान परिवहन के खिलाफ मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. जिले की अंतर्राज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर की जा रही सघन जांच के दौरान प्रशासन ने 223 क्विंटल अवैध धान बरामद कर बड़ी कार्रवाई की है.
देर रात चेकिंग में 140 क्विंटल धान जब्त : बीती रात 1:30 बजे अपर कलेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम ने ठेलकाडीह चौक (तहसील घुमका) पर घेराबंदी की. कोंडागांव से राजनांदगांव की ओर आ रहे एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 140 क्विंटल धान बिना किसी वैध दस्तावेज के पाया गया. प्रशासन ने धान सहित वाहन को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है.
महाराष्ट्र अवैध धान पकड़ाया
तहसील छुरिया के ग्राम पंचायत हाटबंजारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए रामस्वरूप के घर से 48 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. यह धान महाराष्ट्र सीमा से लाकर बिना अनुमति के अवैध रूप से संग्रहित किया गया था. तहसील कुमर्दा के ग्राम मुंजालकला में श्री भूषण देवांगन के पास से 35 क्विंटल धान जब्त किया गया है. यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के नियमों के उल्लंघन के तहत की गई है.
एमपी से लाई जा रही थी 16 पेटी अवैध शराब जब्त
राजनांदगांव। मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही 16 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने घेराबंदी कर जब्त कर ली है. यह कार्रवाई तुमड़ीबोड़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की. शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही वाहन क्रमांक सीजी 08 बीसी 5628 में शराब तस्करी की सूचना पर चौकी तुमडीबोड और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर नेशनल हाईवे में ग्राम कोहका के पास उक्त वाहन को रोका गया.
वाहन की तलाशी लेने पर कुरूद जिला धमतरी निवासी हिमांशु निर्मलकर के कब्जे से आर्टिका कार क्रमांक सीजी 08 बीसी 5628 में 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (147.00 बल्क लीटर) व मोबाइल कुल जुमला रकम 12,22,096 रुपए जप्त किया गया.
आरोपी के खिलाफ चौकी तुमडीबोड़ थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप पटेल चौकी प्रभारी तुमडीबोड़ तथा निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी साइबर सेल तथा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
104 स्कूली बसों को जांच दो बस मिली अनफिट
राजनांदगांव। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे यातायात एवं परिवहन सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के क्षेत्राधिकार में संचालित 104 स्कूली बसों के मानक सुरक्षा जांच पुलिस रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में किया गया. साथ ही स्कूल बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के दौरान 2 स्कूली वाहनों में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं कराने पर 4 हजार रूपए की ई- चालान की कार्रवाई की गई. एक वाहन में मानक सुरक्षा की कमी पाए जाने पर 300 रूपए की ई-चालान की कार्रवाई की गई. मेडिकल टीम द्वारा सभी चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र जांच किया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


